राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की टंकी में विषाक्त पदार्थ मिलाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मामला दर्ज - पानी की टंकी में विषाक्त पदार्थ

अलवर के नीमराणा के कायसा गांव के सरकारी स्कूल में बनी पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने मामला दर्ज करवाया है. इस विषैले पानी पीने से गांव के दो-तीन छात्रों की तबीयत ​बिगड़ (students fell ill after having toxic mixed water) गई.

पानी की टंकी में विषाक्त पदार्थ मिलाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मामला दर्ज
students fell ill after having toxic mixed water, case filed in Alwar

By

Published : Nov 22, 2022, 8:45 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के कायसा गांव के सरकारी स्कूल में बनी पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है. इस पानी को पीने से छात्रों की तबीयत ​बिगड़ (students fell ill after having toxic mixed water) गई. ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मामला नीमराणा क्षेत्र के कायसा गांव का है. गांव में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनी हुई पानी की टंकी में अज्ञात लोगों ने विषैला पदार्थ मिला दिया. जिसे पीने से स्कूल के दो-तीन बच्चे बीमार हो गए. घटना को लेकर ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ स्कूल की पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने का मामला थाने में दर्ज कराया है. थाना प्रभारी सुनीलाल मीणा ने बताया कि कायसा निवासी भूपसिंह सरपंच पुत्र लक्ष्मीनारायण ने मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें:झुंझुनू: विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला कि बिगड़ी तबीयत

उनके अनुसार अज्ञात लोगों ने स्कूल में बनी हुई पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिला दिया. इससे दो-तीन बच्चे बीमार हो गए. बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर नीमराना पुलिस थाने पहुंचे और मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया.इस दौरान सरपंच भूपसिंह, पूर्व सरपंच सुबेसिंह, पूर्व सरपंच पवन कुमार, सहीराम, सतीश कुमार, रतनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details