बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के कायसा गांव के सरकारी स्कूल में बनी पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है. इस पानी को पीने से छात्रों की तबीयत बिगड़ (students fell ill after having toxic mixed water) गई. ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मामला नीमराणा क्षेत्र के कायसा गांव का है. गांव में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनी हुई पानी की टंकी में अज्ञात लोगों ने विषैला पदार्थ मिला दिया. जिसे पीने से स्कूल के दो-तीन बच्चे बीमार हो गए. घटना को लेकर ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ स्कूल की पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने का मामला थाने में दर्ज कराया है. थाना प्रभारी सुनीलाल मीणा ने बताया कि कायसा निवासी भूपसिंह सरपंच पुत्र लक्ष्मीनारायण ने मामला दर्ज कराया है.