अलवर.जिले के राज ऋषि भरतरी मत्स्य विश्वविद्यालय में 9 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी की गई. विश्वविद्यालय में अध्यक्ष सहित चार पदों पर चुनाव के लिए नामांकन किया गया है. गुरूवार को 4 बजे बजे तक नामांकन के पर्चे भरे गए. वहीं, शुक्रवार को नामांकन की जांच की जाएगी.
छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन भरे गए ये पढें: अलवर : कंपनी बाग पर नाले के पास लग रहा फास्ट फूड बाजार... दे रहा बीमारियों को दस्तक
बता दें, कि 9 सितंबर को होने वाले मत्स्य विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को एक भी आपत्ति नहीं मिलने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. सूची में 383 विद्यार्थियों के नाम है. अब संभावित दावेदार छात्र जनसंपर्क की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन पत्र भरे गए. नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ 2 प्रस्तावक और एक समर्थक को ही वी परिसर में प्रवेश दिया गया.
यूनिवर्सिटी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ भरत लाल मीणा ने बताया कि गुरूवार को नामांकन भर भरे गए. 9 सितंबर को मतदान होगा. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता के लिए पत्र लिखा गया है.