अलवर.जिले भर में छात्रसंघ चुनाव की धूम मची हुई है. जिले के 17 सरकारी कॉलेजों में 27 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होंगे. गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक छात्र नेताओं ने जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किए. बड़ी संख्या में छात्र नेताओं ने जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किया.
यह भी पढ़ें:चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता- इस मामले की पूरी प्रक्रिया से दुख हुआ
इस मौके पर प्रत्याशियों के परिजन भी नजर आए, तो वहीं छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. बड़ी संख्या में बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय और राज ऋषि कॉलेज के छात्र हाथों में तख्ती पोस्टर लेकर छात्र नेताओं के साथ जुलूस में चलते हुए नजर आए.
अलवर के 17 सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुए नामांकन वहीं सभी प्रमुख कॉलेजों के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई की तरफ से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं. लेकिन सभी राजनीतिक संगठन चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का दावा कर रहें हैं. हालांकि अभी तक उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: चिदंबरम ने हमसे अपने बेटे के कारोबार में मदद करने को कहा था: इंद्राणी मुखर्जी
बता दें कि प्रशासन की तरफ से छात्र संघ चुनाव में इस बार पड़ा बदलाव किया गया है. 27 तारीख को दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद 28 तारीख को परिणाम आएगा. सुबह 11 बजे से कॉलेज परिसर में वोटों की गिनती होगी और विजेता छात्रों को कॉलेज प्रशासन की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए इस बार यह बड़ा बदलाव प्रशासन के तौर पर किया गया है. अलवर सहित प्रदेश के सभी कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू होगी.