राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: अलवर राज ऋषि भरतरी मत्स्य विश्वविद्यालय में निर्दलीय कुलदीप यादव ने अध्यक्ष पद पर मारी बाजी - अलवर न्यूज

अलवर के राज ऋषि भरतरी मत्स्य विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह मतदान के बाद शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है. निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप यादव ने अध्यक्ष पद पर परचम लहराया.

alwar student election result, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 9, 2019, 7:49 PM IST

अलवर. जिले के राज ऋषि भरतरी मत्स्य विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह मतदान के बाद शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है. बागियों की वजह से एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप यादव ने 24 मतों से निर्दलीय रजनीश जैमन को हराकर बाजी मार ली.

अलवर छात्रसंघ चुनाव 2019

बता दें इसके अलावा उदय सिंह उपाध्यक्ष पद पर 90 मतों से जीते और महासचिव पद पर निहाल सिंह 20 मतों से जीत प्राप्त करने में कामयाब रहे. वहीं संयुक्त सचिव पद पर शेखर कुमार ने 5 मतों से जीत प्राप्त की है. अध्यक्ष पद पर कुलदीप यादव को 104, रजनीश जैमन को 80 मत प्राप्त हुए हैं.

पढ़ें: अब पानी से बढ़ेगी भारत की GDP...मोदी के मंत्री ने तो यही कहा...

विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि उपाध्यक्ष पद पर 3, महासचिव पद पर पांच और संयुक्त सचिव पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में थे. बागियों से एबीवीपी और एनएसयूआई का गणित बिगड़ गया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मत्स्य विश्वविद्यालय के बाहर दिनभर पुलिस जाब्ता तैनात रहा और उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया गया था, जिनके पास यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए आई कार्ड मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details