अलवर. जिले के राज ऋषि भरतरी मत्स्य विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह मतदान के बाद शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है. बागियों की वजह से एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप यादव ने 24 मतों से निर्दलीय रजनीश जैमन को हराकर बाजी मार ली.
बता दें इसके अलावा उदय सिंह उपाध्यक्ष पद पर 90 मतों से जीते और महासचिव पद पर निहाल सिंह 20 मतों से जीत प्राप्त करने में कामयाब रहे. वहीं संयुक्त सचिव पद पर शेखर कुमार ने 5 मतों से जीत प्राप्त की है. अध्यक्ष पद पर कुलदीप यादव को 104, रजनीश जैमन को 80 मत प्राप्त हुए हैं.