राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत - अलवर हिंदी न्यूज

अलवर के करौली बाग में एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

अलवर हिंदी न्यूज, Student died in Alwar
अलवर में वाहन की टक्कर से युवक की मौत

By

Published : Mar 8, 2021, 8:14 PM IST

अलवर. करौली बाग के समीप रविवार देर रात बाइक सवार एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

अलवर जिले के सदर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सुबह 7 बजे सूचना मिली कि कारोली बाग के समीप एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास किए. जिसके बाद शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जिसकी शिनाख्त राठीवास निवासी 20 वर्षीय संजय पुत्र करण सिंह जाति अहीर के रूप में हुई. युवक पढ़ाई करता था.

यह भी पढ़ें.अलवर: खेत की डोल को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, 12 घायल

मृतक अपने गांव से चिकानी की तरफ मोटरसाइकिल से रविवार रात्रि को जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details