बानसूर (अलवर). बानसूर विधानसभा के क्षेत्र नारायणपुर में 17 फरवरी को कानपुरा लोज में अतिक्रमण हटाने के दौरान वनकर्मियों की ओर से महिलाओं पर हल्का बल प्रयोग किया गया था. इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन मोर्चा (गैर राजनीतिक) के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर कस्बे के उपतहसील कार्यालय के सामने लोगों ने जनसभा की. साथ ही सरिस्का वनकर्मियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों किसान और महिलाओं ने आक्रोश रैली निकालकर व वनकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया. जनसभा में किसान नेता मुसद्दी लाल यादव, राकेश फौजी, नारायण सैनी, अर्जुन सिंह शेखावत, हनुमान पापट्याण, फूलचंद यादव आदि ने 17 फरवरी को कानपुरा लोज में अतिक्रमण हटाने के दौरान वनकर्मियों की ओर से महिलाओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार, लाठीचार्ज और विस्थापन का विरोध करते हुए किसानों की जनसभा को संबोधित किया.
साथ ही पुलिस की ओर से घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की एफआईआर दर्ज नहीं करने पर जनसभा में किसानों ने रोष प्रकट किया. इस पर थानाधिकारी सुरेश सिंह ने अतिक्रमण हटाने के दौरान वनकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला कोयली देवी पत्नी रोहिताश, मिश्रो देवी पत्नी महेंद्र, बादामी देवी और बेटी प्रिया आदि पर हल्का बल प्रयोग करने को लेकर नारायणपुर सीएचसी में पीड़ित परिवार का मेडिकल कराया.