राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : हरियाणा चुनाव को लेकर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग - हरियाणा चुनाव की खबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जारी वोटिंग के मद्देनजर अलवर पुलिस हरियाणा सीमा के पास की सड़कों पर वाहनों की सघन जांच कर रही है. बता दें कि अलवर पुलिस की ओर से यह अभियान बीते 4 दिन से चलाया जा रहा है.

alwar news, haryana assembly elections, हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की कड़ी जांच

By

Published : Oct 21, 2019, 12:43 PM IST

रामगढ़ (अलवर).हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा-राजस्थान सीमा पर नौगांव के पास भी पुलिस की अस्थाई चौकी स्थापित की गई है. जहां जवान तैनात किए गए है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की हो रही है हो रही है चेकिंग

ये पढ़ें: पहली बार अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 70 देशों की 446 फिल्में होंगी प्रदर्शित

नाके पर तैनात पुलिस कार्मिक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. वहीं अलवर पुलिस की ओर से तलाशी और जांच अभियान बीते 4 दिन से चलाया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध लोगों की भी पहचान कर उन्हें पाबंद कर दिया है. हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर हरियाणा सीमा के पास सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है. बता दें कि 21 अक्टूबर सोमवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है और 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details