राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में गो रक्षक दल पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, मृत नंदी को उठाने गए थे - etv bharat Rajasthan news

बानसूर गो रक्षक दल गुरुवार को चौराहे पर मृत पड़े नंदी को उठाने पहुंचे तो पास के मकान की छत से कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर (stones pelting on Gau Rakshak Dal in bansur) दिया. कई गो रक्षक हुए घायल एक का पैर भी टूटा.

stones pelting on Gau Rakshak Dal in bansur
stones pelting on Gau Rakshak Dal in bansur

By

Published : Oct 13, 2022, 10:08 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर में सुभाष चौक पर गो रक्षकों की टीम पर पत्थरबाजी करने का मामला सामने (stones pelting on Gau Rakshak Dal in bansur)आया है. गो रक्षक दल के सदस्यों ने बताया की लंपी वायरस महामारी को लेकर एक नंदी की मृत्यु हो गई थी. नंदी के शव को जेसीबी की मदद से वहां से ले जाने के लिए गो रक्षक दल की टीम मौके पर पहुंची तो पड़ोस के मकान से कुछ शरारती युवकों ने छत पर से गो रक्षक की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया. इसमें गो रक्षक दल के कुछ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक सदस्य का पैर टूट गया.

अचानक पत्थर से हमले के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना के बाद बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मामले को लेकर बानसूर थाने के एएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि बानसूर क्षेत्र के सुभाष चौक पर लंपी वायरस से ग्रसित नंदी की आज मौत हो गई थी.

पढ़ें. उदयपुर पुलिस लाइन स्थित बैरक पर पथराव, वीडियो वायरल

सूचना पर नगरपालिका प्रशासन की जेसीबी मशीन तथा गोरक्षक दल के सदस्य नंदी का शव वहां से ले जाने के लिए पहुंचे तो पड़ोस के मकान से कुछ युवकों ने गोरक्षक दल के सदस्यों पर पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में गोरक्षक दल बानसूर के कुछ युवकों को चोट आई है. इस मामले में एक नाबालिग तथा एक युवक को बानसूर थाने लाया गया, जहां जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details