राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

अलवर जिले के मुंडावर उपखंड की तिनकीरुडी गांव की में पुलिस बल पर पथराव का मामला सामने आया है. मामले की सूचना के बाद तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, डीएसपी नीमराना नवाब खान और थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे.

Alwar News, अलवर न्यूज, अलवर में पुलिस पर पथराव
क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

By

Published : Jun 6, 2020, 10:54 PM IST

मुंडावर (अलवर). जिले तिनकीरुडी गांव की कंजर बस्ती में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के बाद बस्ती के नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार देर शाम कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया.

क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

पुलिसकर्मियों किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, डीएसपी नीमराना नवाब खान और थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे. डीएसपी नीमराना नवाब खान ने बताया कि मुंडावरथाना क्षेत्र के गांव तिनकीरुडी की कंजर बस्ती में 3 जून को कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बस्ती के एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए थे.

पढ़ेंःअलवर कृषि मंडी में सरसों की बंपर आवक...भाव भी पहले से ज्यादा, किसान और व्यापारी वर्ग खुश

शनिवार देर शाम तिनकीरुडी फॉर्म चौराहे से गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ बस्ती के ही कुछ महिलाओं और पुरुषों ने पथराव किया. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की, लेकिन आरोपी खेतों में से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details