राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानागाजी गैंगरेप मामला: पीड़िता के बयान पूरे, अब 2 जुलाई को सुनवाई - पीड़िता के बयान

अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले में एससी-एसटी विशेष कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने अब आगामी तारीख 2 जुलाई निर्धारित की है. वहीं, गुरुवार को एससी-एसटी विशेष कोर्ट में पीड़िता के बयान पूरे हो गए.

थानागाजी गैंगरेप मामले में पीड़िता के बयान पूरे हुए

By

Published : Jun 28, 2019, 2:51 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:28 PM IST

अलवर.थानागाजी गैंगरेप मामले में गुरुवार को एससी-एसटी विशेष कोर्ट में पीड़िता के बयान पूरे हो गए. कोर्ट ने अब आगामी तारीख 2 जुलाई निर्धारित की है. उस दिन पीड़िता के पति के बयान होने हैं. इसके अलावा अन्य गवाहों के बयान भी होने हैं.

थानागाजी गैंगरेप मामले में सरकारी वकील कुलदीप जैन ने बताया न्यायालय में तेजी से मामले की सुनवाई चल रही है. गुरुवार को न्यायालय में सभी आरोपियों को पेश किया गया. साथ ही कोर्ट में पीड़िता के बयान पूरे हो चुके हैं. साथ ही उन पर बहस भी हो चुकी है. अब 2 जुलाई को गैंगरेप पीड़िता के पति के बयान होने हैं. वहींं इस मामले में अन्य गवाहों के बयान भी शुरू होंगे.

जाहिर है, कोर्ट में तेजी से मामले की सुनवाई चल रही है. सरकारी वकील की मांग पर कोर्ट जल्द से जल्द इस मामले का फैसला सुनाने का प्रयास कर रहा है. कोर्ट ने आरोपी द्वारा लगाई गई जमानत की याचिका भी खारिज कर दी है.

थानागाजी गैंगरेप मामले में पीड़िता के बयान पूरे हुए
साथ ही बता दें कि अलवर के थानागाजी में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में सरकार ने पीड़िता को सरकारी नौकरी दे दी है. वहीं, मानव अधिकार आयोग ने सरकार से जवाब मांगा है. इस मामले में थानागाजी थाने के पूरे स्टाफ को हटा दिया गया है. वहीं, एक नाबालिग आरोपी की सुनवाई बाल न्यायालय में चल रही है. अब सभी को इस मामले में फैसले का इंतजार है.
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details