राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar rape case को लेकर जिला कलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- मेडिकल रिपोर्ट से पहले दुष्कर्म कहना होगी जल्दबाजी

अलवर में मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है. इसी बीच अलवर जिला कलेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया. कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले को दुष्कर्म कहना जल्दबाजी है.

Alwar news, Alwar rape case
अलवर में मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्म

By

Published : Jan 14, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 4:59 PM IST

अलवर.मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्मका मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी प्रदेश के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगा रही है. कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच अलवर के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया (Alwar Collector on Rape case) है. उन्होंने कहा कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आती, इस पूरे मामले को दुष्कर्म कहना जल्दबाजी होगी.

भाजपा अलवर की घटना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी अलवर की घटना चर्चा में बनी हुई (Alwar Specially Abled Girl Rape Case) है. इस पूरे मामले को 3 दिन बीत चुके हैं. पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घटना के तुरंत बाद मीडिया को दिए बयान में कहा कि शुरुआती जांच पड़ताल में यह दुष्कर्म का मामला लग रहा (Minor raped in Alwar) है. इस पूरे मामले को दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज किया गया.

अलवर रेप केस को लेकर जिला कलेक्टर का बयान

यह भी पढ़ें.ममता भूपेश का विवादित बयान : दरिंदे तिलक लगाकर नहीं घूमते कि पहचान हो सके..

अलवर के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आती, इस मामले में दुष्कर्म की बात कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि सांसद और विधायकों की मांग करने का अधिकार है. इस पर सरकार को फैसला लेना है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाती है या नहीं. इस मामले में 3 दिन बीतने के बाद भी मेडिकल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है.

Last Updated : Jan 14, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details