अलवर.मूक-बधिर बालिका से दुष्कर्मका मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी प्रदेश के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगा रही है. कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच अलवर के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया (Alwar Collector on Rape case) है. उन्होंने कहा कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आती, इस पूरे मामले को दुष्कर्म कहना जल्दबाजी होगी.
भाजपा अलवर की घटना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी अलवर की घटना चर्चा में बनी हुई (Alwar Specially Abled Girl Rape Case) है. इस पूरे मामले को 3 दिन बीत चुके हैं. पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घटना के तुरंत बाद मीडिया को दिए बयान में कहा कि शुरुआती जांच पड़ताल में यह दुष्कर्म का मामला लग रहा (Minor raped in Alwar) है. इस पूरे मामले को दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज किया गया.