अलवर. चोपनकी में मोहौउ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी पर शुक्रवार को स्टेट जीएसटी टीम ने सर्वे की कार्रवाई की गई. इस दौरान रिवर्स आईटीसी क्लेम का मामला सामने आया. दअरसल, बियर वैट में शामिल है क्योंकि बीयर पैक प्रोडक्ट है लेकिन कंपनी की तरफ से जीएसटी आईटीसी क्लेम लिया जा रहा था.
ऐसे में शुरुआती जांच पड़ताल में कंपनी पर लाखों की पेनाल्टी लगाई गई. जिसके बाद कंपनी ने जुर्माने के रूप में तुरंत 78 लाख 50 हजार रुपए की राशि जमा कराई. सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा की कंपनी की तरफ से आईजीएसटी, सीजीएसटी और एसजीएसटी का पैसा जमा कराया गया. कंपनी की ओर से मोहौउ नाम से बियर बनाई जाती है. यह इंटरनेशनल ब्रांड है.