राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को 3 महीनों तक दी जाएगी प्रोत्साहन राशि - effect of corona in alwar

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी इसमें खासी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सरकार की तरफ से अब आशा कार्यकर्ताओं को 3 महीने तक प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है. प्रदेश में कार्यरत सभी आशाओं को भी तीन महीनों तक प्रतिमाह एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

alwar news, effect of corona in alwar, incentive of asha workers in rajasthan, अलवर न्यूज, अलवर में कोरोना का असर
आशा कार्यकर्ताओं को 3 महीनों तक दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

By

Published : Apr 3, 2020, 4:47 PM IST

अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसलिए सरकार ने कुछ दिन पहले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया था. इसी दिशा में सरकार की तरफ से अब आशा कार्यकर्ताओं को भी 3 महीनों तक प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है.

आशा कार्यकर्ताओं को 3 महीनों तक दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते पर प्रभाव के दौरान सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और पत्रकार की तरफ से अहम भूमिका निभाई जा रही है. इन सब में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सीधे संक्रमित मरीज के संपर्क में आते हैं. ऐसे में कर्मचारियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सरकार ने डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लेते हुए, सभी जिलों को बजट आवंटित किया था. ऐसे में सरकार की तरफ से प्रदेश में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ताओं को भी तीन महीनों तक प्रतिमाह एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है.

पढ़ें-CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

इसको लेकर अलवर सहित पूरे प्रदेश के सभी जिलों को बजट आवंटित कर दिया गया है. सभी आशाओं को वेतन के अलावा 3 महीनों तक एक हजार मिलेंगे. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, आशा लगातार स्क्रीनिंग करती हैं और लोगों के संपर्क में आकर काम करती हैं. इसलिए सरकार की तरफ से आशाओं को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details