अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसलिए सरकार ने कुछ दिन पहले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया था. इसी दिशा में सरकार की तरफ से अब आशा कार्यकर्ताओं को भी 3 महीनों तक प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है.
प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते पर प्रभाव के दौरान सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और पत्रकार की तरफ से अहम भूमिका निभाई जा रही है. इन सब में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सीधे संक्रमित मरीज के संपर्क में आते हैं. ऐसे में कर्मचारियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सरकार ने डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लेते हुए, सभी जिलों को बजट आवंटित किया था. ऐसे में सरकार की तरफ से प्रदेश में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ताओं को भी तीन महीनों तक प्रतिमाह एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है.