बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर कस्बे कि सीएचसी अस्पताल के प्रबंधन को लेकर अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. बता दें कि सीएचसी अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई वितरण केंद्र पर कर्मचारी नदारद होने पर मरीजों को आधे घंटे तक लाइन में खड़े होकर कर्मचारी का इंतजार करना पड़ा. वहीं लाइन में कुछ मरीज और गर्भवती महिलाएं भी खड़ी हुई थी.
बानसूर सीएचसी अस्पताल में दिखी स्टाफ की लापरवाही इस दौरान दवा वितरण केंद्र पर कोई कर्मचारी नहीं था. वहीं काफी देर तक मरीज दवाई लेने के इंतजार में खड़े रहे. अस्पताल में महिलाओं ने और मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिसको लेकर भीड़ जमा भी हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर भूरा सिंह दवा वितरण केंद्र पर पहुंचे और मरीजों से कहा कि आवश्यक काम आने पर कर्मचारी गया हुआ है. यही बात मीडिया से कहकर अस्पताल प्रबंधन को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया. लेकिन लाचार मजबूर मरीज अपनी दवाई लेने के लिए आधे घंटे तक कतार में खड़े रहे.
पढ़ें-रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
मीडिया कर्मियों ने इस मामले को लेकर जानना चाहा तो अस्पताल परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी की. जिसके बाद सीएचसी प्रभारी ने भी तर्क वितर्क से मीडिया से बात की और कहा कि मरीज रोज आते हैं लाइन लगती है कर्मचारी को आवश्यक कार्य आने पर वो जा भी सकता है. लेकिन एक तरफ तो मरीज और लाइन में खड़े होकर कर्मचारियों का इंतजार करते हैं कब कर्मचारी आएगा और कब हमें दवाई देकर फ्री करेगा.