रामगढ़ (अलवर). जिले के गोविंदगढ़ थाने के कंप्यूटर रूम का एसपी तेजस्वनी गौतम ने उद्घाटन किया. साथ ही गोविंदगढ़ थाने का निरीक्षण भी किया और कई प्रकार के निर्देश दिए. एसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें वांछित अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. कस्बे वासियों ने क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों और गोकशी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की.
इसके बाद एसपी तेजस्विनी गौतम की ओर से थाने गोविंदगढ़ का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद में मालखाना, थाने के बैरक और लॉकअप, मेस के खाना और कंप्यूटर रूम और फाइल रूम का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए गए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें वांछित अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. गोविंदगढ़ दौरे पर आई एसपी से एक नवयुवक मंडल का प्रतिनिधि दल एसपी से मिला और क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों और गोकशी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई.