राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग मामले में बानसूर पहुंचे SP - पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

अलवर के बानसूर में बीते गुरुवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी. जिसमें एक युवक घायल हो गया था. ऐसे में शुक्रवार को मामले की जानकारी लेने भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी बानसूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक पहुंचे बानसूर, Firing in mutual enmity, पुलिस अधीक्षक पहुंचे बानसूर, SP reached Bansur
पुलिस अधीक्षक पहुंचे बानसूर

By

Published : Nov 6, 2020, 9:16 PM IST

बानसूर (अलवर).क्षेत्र के गांव रसनाली में बीते गुरुवार को हुई फायरिंग की वारदात को लेकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी बानसूर पहुंचे. जहां उन्होंने थानाधिकारी अवतार सिंह से मामले की जानकारी ली. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि बानसूर के गांव रसनाली में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटना में एक युवक घायल हुआ था.

पुलिस अधीक्षक पहुंचे बानसूर

इस मामले में बानसूर पुलिस ने कार्रवाई कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों से मामले की जानकारी ली जा रही है. वहीं एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले को लेकर घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

बानसूर में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

बानसूर में शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित हुई. वहीं परिक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को दो घंटे पहले अंदर प्रवेश दिया गया. इश दौरान विद्यार्थियों को मास्क लगाकर और स्क्रीनिंग करके प्रवेश दिया गया था.

पढे़ंःराजस्थान पुलिस ने शुरू की Online कोचिंग सुविधा, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर बानसूर में 6 सेंटरों पर डीएसपी हरिराम और प्रेम बहादुर के साथ-साथ भिवाड़ी से अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया था. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गस्त की गई और नकल रोकने के लिए जैमर लगाए गए थे. वहीं परीक्षा में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया था. वहीं कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों के लिए अलग से आइसोलेशन रूम की व्यवस्था भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details