रामगढ़ (अलवर).जिला पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. वो शाम 5:20 बजे रामगढ़ थाने पर दक्षिण सर्किल थानों से संबंधित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे. एसपी ने थाना पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर और निरीक्षण के बाद सभी तरह के अपराध ( सीमावर्ती राज्य से अपराध कर वापस चले जाने वाले अपराधियों की रोकथाम पर भी) के लिए पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल सहित आधुनिक तरीकों और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया.
पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिण) दीपक कुमार शर्मा सहित क्षेत्रीय पुलिस थाना अधिकारियों को हर कीमत पर अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक ने दिए. वहीं, पुलिस गश्त को तेज कर गो तस्करी, अवैध शराब बिक्री, अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार करने सहित वाहन संबंधी वाहनों की चेकिंग के निर्देश बैठक में मौजूद थाना अधिकारियों को दिए. एसपी ने सभी थानों के हार्डकोर अपराधियों की जानकारी लेते हुए निगरानी तंत्र को मजबूत करने को कहा. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक दक्षिण दीपक कुमार शर्मा सहित रामगढ़ थाना अधिकारी भरत लाल महर, अरावली विहार थाना अधिकारी हरिसिंह, गोविंदगढ़ थाना अधिकारी महेश शर्मा, उद्योग नगर थानाधिकारी शिवराम गुर्जर, नौगांवा थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहे.