अलवर.11 जनवरी को अलवर के तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर मूक-बधिर बालिका लहूलूहान अवस्था में मिली थी (Alwar Special Girl Child case). उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी. वहीं डॉक्टर को बालिका की जटिल सर्जरी करनी पड़ी. इस मामले में पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में अलवर पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है.
तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर एक 15 वर्षीय बालिका घायल अवस्था में मिली. उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. केवल उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी. डॉक्टरी जांच व शुरुआती जांच पड़ताल के बाद अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने दुष्कर्म की बात कही. दुष्कर्म की धारों में एफआईआर दर्ज की गई. यह घटना आग की तरह पूरे देश में फैल गई. विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला व धरने प्रदर्शन किए. प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी हुई. सरकार पर दबाव बढ़ा. प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के बाद कही. इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा गया (CBI probe in Alwar Case). इसी बीच पुलिस पर भी लगातार मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें.अलवर विमंदित प्रकरण CBI को सौंपने की तैयारी लेकिन 'रेप' और 'एक्सीडेंट' की थ्योरी पर उठे कई सवाल
एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. मंगलवार रात को इस मामले में पुलिस ने कुछ खाना सप्लाई करने वाले बाइक सवारों को हिरासत में लिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह मामला हिट एंड रन का हो सकता है. इस दिशा में पुलिस काम कर रही है. फ्लाईओवर पर घटना के दौरान कुछ बाइक सवार खाना सप्लाई करने वाले युवक गुजरे थे. जिनकी पहचान की गई. उनसे पूछताछ की गई. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने अभी कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया है. लेकिन लगातार पुलिस की जांच हादसे की ओर बढ़ रही है (facts which unrevealed in Alwar Case).
यह भी पढ़ें.Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस