बहरोड़ (अलवर).लॉकअप ब्रेक कांड के बाद अब पुलिसकर्मियों से पूछताछ शुरू हो गई है. जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है. मामले की जांच कर रही एसओजी की टीम आज सुबह बहरोड़ थाने पहुंची. यहां पुलिस कर्मियों और थानाधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.
एसओजी की टीम पहुंची बहरोड़ थाना जांच अधिकारी एसओजी के एएसपी करण शर्मा बहरोड़ थाने पहुंचे. साथ ही बदमाशों के द्वारा किये गए हमले के दौरान घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं. एएसपी करण शर्मा ने सबसे पहले घटना के समय तैनात थाने के संत्री कृष्ण कुमार से पूछताछ करनी शुरु की.
पढ़ें- अलवर: दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 25 हजार रूपए जुर्माना
हथियार सहित तैनात होने के बावजूद संतरी कृष्ण कुमार ने एक भी फायर नहीं किया था. जबकि वह ओट लेकर छिप गया था. एसओजी की टीम तत्कालीन घटना के बाद निलंबित किये गए एसएचओ सुगन सिंह से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही सभी का बयान भी दर्ज कर रही है. एसओजी की टीम जल्द इस मामले में विक्रम पपला के गैंग के लोगों से फोन से बात करवाने और सौदेबाजी के आरोप में बर्खास्त हेड कांस्टेबल विजयपाल और रामअवतार से भी पूछताछ करेगी. मामले में दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तार होने की सम्भवना जताई जा रही है.