राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पपला फरारी मामले में एसओजी ने तीन बदमाशों पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित किया - Reward declared on three crooks

बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड में बदमाश विक्रम उर्फ पपला की फरारी के मामले में शामिल तीन बदमाशों पर एसओजी ने शुक्रवार को 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं, एसओजी ने पपला का सहयोग करने वाले 13 इनामी बदमाशों सहित कुल 23 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन बदमाशों पर इनाम घोषित, Reward declared on three crooks

By

Published : Oct 11, 2019, 11:42 PM IST

(बहरोड़) अलवर.जिले के बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड में बदमाश विक्रम उर्फ पपला की फरारी के मामले में शामिल तीन बदमाशों पर एसओजी ने शुक्रवार को 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. एटीएस-एसओजी के एडीजी ने पपला को फरार करने में शामिल सुनील गुर्जर, बलजीत गुर्जर और बलबीर गुर्जर पर इनाम घोषित किया है.

एसओजी ने तीन बदमाशों पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित किया

एसओजी एडीजी अनिल पालीवाल ने पपला का सहयोग करने वाले 13 इनामी बदमाशों सहित कुल 23 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि विक्रम उर्फ पपला को 6 सितंबर को बहरोड़ पुलिस ने 32 लाख 90 हजार रुपए के साथ पकड़ा था.

पढ़ें-अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज...नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

लेकिन, उसी दिन सुबह 9 बजे के करीब एक दर्जन बदमाशों ने एके 47 से बहरोड़ थाने पर हमला कर पपला को थाने से छुड़ा कर अपने साथ ले गए. वहीं, पपला को फरार हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए चार राज्यों की पुलिस लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details