राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन, प्रथम चरण में पहुंची अनाज की ट्रॉली - जरूरतमंदों के लिए पहुंची अनाज की ट्रॉली

अलवर के भिवाड़ी में अब जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे है. जहां संगठन की ओर से जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध करवाया जाएगा.

जरूरतमंदों के लिए पहुंची अनाज की ट्रॉली, Grain trolley arrived for the needy
जरूरतमंदों के लिए पहुंची अनाज की ट्रॉली

By

Published : May 15, 2021, 12:24 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में भी कोरोना कहर बरपा रही है. ऐसी विषम परिस्थति में कोई भी परिवार भूका ना सोए और उनकी मदद की जा सके, इसको लेकर कई सामाजिक संगठन आगे आए है.

जरूरतमंदों के लिए पहुंची अनाज की ट्रॉली

जहां पहल करते हुए महाराज सूरजमल जन कल्याण संस्थान ने एक विशेष तैयारी की है. संस्था की ओर से ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मात्रा में खाद्यान एकत्र किया गया है. संस्था के दिलबाग सिंह दहिया ने बताया कि उनकी ओर से तिजारा क्षेत्र के खलीलपुरी के ग्रामीणों से आग्रह किया गया था कि उनकी ओर से भी कोई मदद करना चाहे तो वो आ सकते है. ग्रामीणों ने एक निवेदन पर प्रथम चरण में गेहूं की ट्रॉली भर कर संस्था के मुख्यालय भिवाड़ी भेजी. जिसे गांव के सरपंच सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में संस्था के सदस्यों को सौंपा गया.

दिलबाग सिंह दहिया ने बताया कि संस्था की ओर से गेहूं का आटा बनाया जाएगा और संस्था की ओर से दाल, चावल, तेल और मसाले मिलाकर एक किट तैयार की जाएगी. जिसे जरूरतमंद लोगों तक घर-घर जाकर पहुंचाया जाएगा. संस्था की ओर से यह भी आह्वान किया गया है कि जब तक यह समस्या चलेगी तब तक उनकी यह मुहिम निर्बाध जारी रहेगी.

पढ़ें-प्रेम-प्रसंग के चलते जीजा और साली ने की आत्महत्या

बता दें कि भिवाड़ी और आसपास इलाके में रोजी रोटी के जुगाड़ में आए बड़ी संख्या में लेबर और अन्य तबके के जरूरतमंद लोग निवास करते है, जो की इस महामारी के दौर में बीमारी के शिकार हो गए. ऐसे में लोगों को जब कोई सहारा ना मिला तो महाराजा सूरजमल जाट महासभा ने यह बीड़ा उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details