राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः हारून गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार, 4 चौपहिया वाहनों सहित चाकू-छुरे भी बरामद

अलवर के भिवाड़ी में चोपानकी थाना पुलिस ने 6 लोगों को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 बोलेरो जीप 10 टायर ट्रक, कैन्टरा और कुछ उपकरण को जप्त किया है. ये सभी आरोपी टोंक और धौलपुर के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे चल रहे हैं.

हारून गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार, Six gang gangsters arrested
हारून गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 9:42 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).चोपानकी थाना पुलिस ने हारून बड़वा गैंग के शातिर बदमाश एसवीर गुर्जर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा. इसके साथ ही कई वाहनों को बरामद किया. बताया जा रहा है कि ये बदमाश दर्जनों वारदातों में लिप्त थे.

हारून गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि विगत माह भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में वाहन चोरी, चोरी, लूट एटीएम उखाड़ ले जाने जैसी घटनाएं हो रही थी जिनको गंभीरता से लेकर डीएसटी टीम ने अजमेरी गेट नाके के पास एनीकट के पास कुछ व्यक्ति बैठे होने की सूचना दी. जो लूटपाट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एसवीर, वीरेंद्र सिंह उर्फ मच्छर, गगन शर्मा, सुदामा, प्रमोद कुमार और गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर डकैती की योजना को विफल करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ेंःगहलोत के मंत्री कर्मचारियों को बांटे Mask, और खुद ही लगाना भूल गए

पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को सूचना मिली कि 5 लोग लूटपाट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 बोलेरो जीप 10 टायर ट्रक, कैन्टरा और कुछ उपकरण को जप्त किया है. ये सभी आरोपी टोंक और धौलपुर के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे चल रहे हैं. यह सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों को बिना चाबी के स्टार्ट कर ले जाते और सस्ते दामों में बेच देते. पुलिस ने बताया कि यह टावरों की बैटरी, खड़े वाहनों की बैटरी और एलसीडी चोरी करते है. चोरी किए गए वाहनों को पूर्व में रिफाइनरी मथुरा से तेल चोरी करने में काम में लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details