राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइलेंसर चोर गिरोह का खुलासा: नाकाबंदी में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police reveal done of silencer thief gang

भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विशेष तरीके के चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुके करीब आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

alwar latest hindi news, Silencer thieves exposed
साइलेंसर चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Mar 15, 2021, 3:33 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विशेष तरीके के चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुके करीब आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

टपूकड़ा थाना पुलिस ने किया साइलेंसर चोर गिरोह का खुलासा...

टपूकड़ा थाना अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी, जिससे रोक कर पूछताछ की तो कार में बैठे हुए लोग कोई संतुष्टि जवाब नहीं दे पाए. वहीं, कार की तलाशी में 4 साइलेंसर पाए गए, जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के बनाए जाने वाली कार के थे. थाना अधिकारी ने बताया की पूछताछ में सामने आया है की इस साइलेंसर के अंदर बेहद कीमती मिट्टी होती है, जिसे चांदी को तराशने में काम में लिया जाता है और मार्केट में जिसकी कीमत बहुत ही ऊंची है, लेकिन यह गिरोह साइलेंसर में से निकाली गई मिट्टी को बहुत ही कम दामों पर बेचते हुए क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

पढ़ें:20 साल की बेटी को 3 लाख में बेच गए माता-पिता, युवक ने खरीदकर रचाई जबरन शादी

बता दें कि भिवाड़ी टपूकड़ा में गत दिनों की बात करें तो एकाएक इसी तरह की कई वारदातें सामने आई थी. जिसका खुलासा करते हुए सोमवार को टपूकड़ा थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपियों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में वारदात करना कबूल किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक ही गांव के निवासी हैं. टपूकड़ा थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details