राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरिस्का में बाघों की साइटिंग से पर्यटक हो रहे रोमांचित, आज बाघिन ST9 का हुआ दीदार - ETVbharat

अलवर के सरिस्का में लगातार बाघों की साइटिंग हो रही है. जिससे पर्यटक काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं. वहीं एक बार फिर शनिवार को पर्यटकों को बाघिन ST9 के दीदार हुए.

Alwar news, Alwar Sariska Reserve
सरिस्का में बाघों की साइटिंग

By

Published : Oct 9, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 3:49 PM IST

अलवर.सरिस्का एक बार फिर से पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. यहां आने वाले सभी पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का पहुंच रहे हैं. एक अक्टूबर को पर्यटकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया. वहीं उसके बाद से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. पर्यटक बाघों को देखकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं.

एक अक्टूबर से सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) पर्यटकों के लिए खोला गया. एक अक्टूबर को 10 हजार पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंचे. एक दिन में पहली बार सरिस्का में पांच बाघों की पर्यटकों को साइटिंग हुई. उसके बाद से प्रतिदिन 4 से 5 बाघ पर्यटकों को नजर आ रहे हैं. कई बार तो एक दिन में दो से तीन बाघ पर्यटकों की जिप्सी के आगे पीछे घूमते हुए दिखाई देते हैं. जिससे यहां आने वाले पर्यटक रोमांचित हैं.

सरिस्का में बाघों की साइटिंग

सरिस्का क्षेत्र में घूम रहे पर्यटकों को शनिवार को बाघिन ST9 के दीदार हुए. बाघिन घाणका चौकी से घाणका तिराहे तक काफी देर तक बाघ पर्यटकों की गाड़ी के आगे पीछे घूमती रही और पर्यटक उसकी फोटो और वीडियो बनाते रहे. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों को बाघ दिख रहे हैं. इससे सरिस्का की लोकप्रियता फिर से बढ़ने लगी है.

यह भी पढ़ें.Keoladeo National Park: बड़ी दूर से आए हैं...

बाघों की साइटिंग होने के चलते सरिस्का एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. हजारों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं और सफारी का आनंद ले रहे हैं. इसका सीधा फायदा सरिस्का और पर्यटन से जुड़े लोगों को मिल रहा है.

अलवर के सभी होटल फुल हैं. दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, एनसीआर के अलावा मुंबई, मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल सहित देशभर से हजारों पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं. इस बार बेहतर बारिश होने के कारण भी सरिस्का के जंगल में हरियाली है और पानी की पर्याप्त व्यवस्था होने के कारण दिनभर बाघों का विचरण रहता है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details