राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के राजगढ़ में होगा श्याम बाबा का भव्य जागरण

अलवर के राजगढ़ में श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में द्वितीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्याम जागरण कस्बे के नवीन बस स्टैंड पर 28 सितंबर को होगा. इस दौरान कई कलाकार विशेष प्रस्तुति देंगे.

khatu shyam jagran, राजगढ़ न्यूज

By

Published : Sep 26, 2019, 10:20 AM IST

राजगढ़(अलवर).श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में द्वितीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्याम जागरण कस्बे के नवीन बस स्टैंड पर 28 सितंबर को होगा. समिति के संरक्षक संजय खंडेलवाल ने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 9 बजे कस्बे के गणेश पोल से बस स्टैंड तक कलश यात्रा व ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी.

राजगढ़ में होगा श्याम बाबा का जागरण

रात्रि 8 बजे से कस्बे के नवीन बस स्टैंड पर श्याम जागरण होगा. जिसमें ख्याति पा चुके गायक कलाकार दिल्ली के शीतल पांडे, खाटू की श्रुति शर्मा, दौसा के अजय शर्मा अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति देंगे. इस मौके पर श्याम बाबा का आकर्षक दरबार आगरा के कलाकार द्वारा सजाया जाएगा. इसके अलावा छप्पन भोग, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

पढ़ें: कोलायत जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर आज होगी सुनवाई

जागरण की तैयारियां जोरों पर हैं. कस्बे में कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं. श्याम जागरण के दिन कस्बे में जगह-जगह रोशनी की जाएगी. कस्बे के मुख्य सर्किलों को लाइटों से सजाया जाएगा. इस प्रकार का आयोजन कस्बे में पहली बार हो रहा है. जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगदीश सैनी, राजकुमार बंजारा, पंकज खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, राकेश शर्मा, संजय शर्मा, रोशन सैनी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details