राजगढ़(अलवर).श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में द्वितीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्याम जागरण कस्बे के नवीन बस स्टैंड पर 28 सितंबर को होगा. समिति के संरक्षक संजय खंडेलवाल ने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 9 बजे कस्बे के गणेश पोल से बस स्टैंड तक कलश यात्रा व ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी.
रात्रि 8 बजे से कस्बे के नवीन बस स्टैंड पर श्याम जागरण होगा. जिसमें ख्याति पा चुके गायक कलाकार दिल्ली के शीतल पांडे, खाटू की श्रुति शर्मा, दौसा के अजय शर्मा अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति देंगे. इस मौके पर श्याम बाबा का आकर्षक दरबार आगरा के कलाकार द्वारा सजाया जाएगा. इसके अलावा छप्पन भोग, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा आकर्षण का केंद्र रहेंगे.