जयपुर/जोधपुर. प्रदेश में त्योहारी सीजन के पहले चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को जयपुर में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने अलवर में 400 किलो मिलावटी मिल्क केक बरामद किया. वहीं जोधपुर में देर रात हुई कार्रवाई में 193 घी के टीन जब्त किए (193 ghee Tin Container seized in Jodhpur) गए.
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में हरियाणा नंबर की एक बोलेरो कैंपर गाड़ी की तलाशी ली गई. इस दौरान इसमें 400 किलो मिलावटी मिल्क केक बरामद किया गया. मौके पर बुलाए गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावटी मिल्क केक के सैंपल लिए गए और पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया. एडीजी क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि मिलावटी मिल्क केक सप्लाई होने के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश के सुपर विजन में सीआईडी क्राइम ब्रांच की एक टीम अलवर जिले की ओर रवाना किया गया.
पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई, डेढ़ क्विंटल मावा किया नष्ट, बड़ी मात्रा में घी, बटर किया सीज
टीम ने अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग टीम अलवर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस की टीम को साथ लेकर हरियाणा नंबर की एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी को रोका. गाड़ी में रखे कार्टनों में कुल 400 किलो मिलावटी मिल्क केक मिला. गाड़ी में सत्तार व खालिद नाम के दो व्यक्ति बैठे थे, जिन्होंने पूछताछ में उक्त माल खातीवाड़ा स्थित अशोक स्वीट के मालिक अशोक खेमाडी से लाना बताया. अशोक के कहने पर वे अलवर शहर में बताए गए स्थान पर मिल्क केक सप्लाई करते हैं.
पढ़ें:अजमेर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार किलो चीज और 1 हजार किलो दूषित पनीर किया नष्ट
जोधपुर में 193 टीन घी जब्त:उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि मंडोर मंडी स्थित रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज पर देर रात 2 बजे तक कार्रवाई करते हुए मिलावट के संदेह से 193 घी के टीन जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि इसमें डेयरी मिल्क ब्रांड के 66 टीन, सुदर्शन ब्रांड के 102 एवं रिद्धम ब्रांड के 25 घी के टीन शामिल हैं. साथ ही इसी फर्म से गोविंद, बाबा, सुदर्शन, डेयरी मिल्क एवं रिद्धम सहित घी के 6 ब्रांड व रॉयल ब्रांड पाम ऑयल के सैंपल लिए गए हैं.