बानसूर(अलवर). कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. पूरे देश में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं. लेकिन, जिले के बानसूर में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बानसूर मे लगभग सभी बाजार व्यापारी अपनी दुकानों का आधा शटर खोलकर ग्राहको को जूते-चप्पल, कॉपी-किताब और गुटखा बेच रहे हैं. जिससे हजारों की संख्या में लोगों का बाजारों में आवागमन हो रहा है.
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. वहीं बानसूर उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. जिससे बानसूर में लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग पहले की तरह बाजारों में अपने वाहनों से भीड़ लगाकर खरीददारी कर रहे हैं.