राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: आर्थिक तंगी से परेशान होकर दुकानदार ने मौत को लगाया गले, पंखे से झूलता मिला शव

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान एक दुकानदार ने खुदकुशी कर ली. परिजनों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से दुकान बंद थी मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और परेशान था.

Shopkeepers commit suicide, financial crisis in alwar, body found hanging, Troubled by financial crisis, Alwar news in hindi, आर्थिक तंगी से मौत, दुकानदार ने की खुदकुशी, फंदे से झुलता मिला शव, अलवर की खबर
आर्थिक तंगी से परेशान होकर दुकानदार ने मौत को लगाया गले

By

Published : Sep 8, 2020, 5:28 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोना की वजह से बेरोजगारी से तंग आकर दुकानदार ताराचंद सैनी ने कमरे में पंखे से झूलकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात शव को मोर्चरी में रखवा दिया. मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

आर्थिक तंगी से परेशान होकर दुकानदार ने मौत को लगाया गले
मृतक दुकानदार के भाई मुकेश सैनी ने बताया कि उसका भाई कोरोना की वजह से 6 महीने से बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहा था. मृतक किचन का सामान और प्लास्टिक के डिब्बे की दुकान चलाता था. कोरोना से दुकान ज्यादातर समय बंद रही जिससे उसका धंधा चौपट हो गया था. परिवार का खर्च चलाना और दुकान का किराया चुकाना भी मुश्किल हो गया था.

ये भी पढ़ें:गहलोत और पायलट कैंप में अभी भी हैं दूरियां...जन्मदिन के आयोजनों ने खोली पोल

ये भी पढ़ें:बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता

ताराचंद सैनी जो की अट्टा मंदिर के पीछे रहता था. आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने पंखे से लटक कर देर रात सुसाइड कर लिया. परिजनों के मुताबिक, रात को मृतक सामान्य था परिजनों से बातचीत भी की थी. लेकिन रात में उसने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details