बानसूर (अलवर). उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए. अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रावत ने एक और थाना खोलने (New Police station in Bansur) की बात कही.
रावत एकदिवसीय दौरे के दौरान बानसूर थाने पहुंची. उन्होंने बानसूर में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. गौरतलब है कि बानसूर के गांव महनपुर में बालक के कंकाल को लेकर तथा गांव भूपसेडा में लापता हुई महिला के मामले में अलवर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा तथा बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा से वार्ता की. पुलिस अधिकारियों को दोनों मामलों में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान रावत ने कहा कि बानसूर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक और थाना खोला जाएगा.