राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: शहीद दिनेश कुमार की मूर्ति का अनावरण, श्रम मंत्री टीकाराम जूली रहे मौजूद - Labor and Planning Minister Tikaram Julie

अलवर के बहरोड़ उपखंड के जागुवास गांव में शहीद दिनेश कुमार की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जूली और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव मौजूद रहे. इस अवसर पर मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले लगेंगे.

Shaheed Dinesh Kumar's statue unveiled, Alwar latest news
शहीद दिनेश कुमार की मूर्ति का किया गया अनावरण

By

Published : Jan 5, 2021, 11:11 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड के जागुवास गांव में मंगलवार को शहीद दिनेश कुमार की मूर्ति अनावरण किया गया. कार्यक्रम में श्रम एवं नियोजन मंत्री टीकाराम जूली और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने शहीद दिनेश कुमार की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि वतन पर मिटने वालों का ऐसा निशां होगा.

शहीद दिनेश कुमार की मूर्ति का किया गया अनावरण

जूली ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार जैसे सैनिकों की वजह से ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. मैं राठ की भूमि को नमन करता हूं जहां पर इस वीर पुत्र ने जन्म लिया और देश की रक्षा के लिए शहीद हो गये. साथ ही मैं उन माताओं को भी नमन करता हूं जिन्होंने ऐसे सपूत पैदा किये.

वही मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने कहा कि देश के जवान सीमा पर जाकर आतंकवादी और देशद्रोहियों से लड़ते हैं. जिससे देशवासी सुख और चैन की नींद सो सके और देश की जनता सुख और चैन से जी सके. इसलिए वह अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं.

पढ़ें-अलवर पुलिस का 2021 resolution...ऑनलाइन ठगी-महिला अपराधों को रोकने का करेगी प्रयास

इस राठ क्षेत्र के वीर जवान ने अपने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है. यह शहादत अमर रहेगी. शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा. भारत मां की रक्षा के लिए राठ का बेटा हमेशा तैयार रहेगा. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details