राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: SFI ने मत्स्य यूनिवर्सिटी गेट पर किया प्रदर्शन, स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग - स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया

अलवर में शुक्रवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जमकर प्रदर्शन किया और स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग की. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का पुतला दहन भी किया गया. वहीं, स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव मोहित कुमार ने कहा कि स्टूडेंट्स के जीवन से खिलवाड़ किया गया तो फेडरेशन शांत नहीं बैठेगा और आंदोलन करेगा.

SFI protest in Alwar, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
अलवर में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2020, 7:34 PM IST

अलवर. जिले में शुक्रवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग की. इस दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के के सदस्यों ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की हठधर्मिता के चलते उनका पुतला दहन किया.

पढ़ें:'गलवान के बलवान' को सलाम...पायलट बोले- कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए

एसएफआई का कहना है कि कोरोना काल में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं लटकाने की बजाय उन्हें अब प्रमोट कर देना चाहिए, जिससे वो आगे की तैयारी कर सकें. उन्होंने कहा कि अलवर की यूनिवर्सिटी का पहले से ही हाल बेहाल है. 6 महीने बाद रिजल्ट जारी किया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि छात्रों की परीक्षाएं कब होंगी और कब उनका रिजल्ट आएगा. साथ ही कब वो आगे की तैयारी कर सकेंगे.

अलवर में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया विरोध प्रदर्शन

एसएफआई के जिला सचिव मोहित कुमार ने बताया कि पूरे देश में कोरोना का संकट है और ऐसे में परीक्षाएं आयोजित करवाना छात्रों के जीवन से खिलवाड़ होगा. यह परीक्षाएं भी कब होंगी, इसका भी किसी को पता नहीं है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि उन्हें आगे की कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए, जिससे वो संशय में ना रहें और आगे की तैयारी शुरू कर सकें. स्टूडेंट्स के जीवन से खिलवाड़ किया गया तो फेडरेशन शांत नहीं बैठेगा और आंदोलन करेगा.

पढ़ें:जयपर: मुख्यमंत्री को कोविड-19 राहत कोष के लिए 72 लाख रुपए से अधिक की राशि भेंट

वहीं, एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सांवरिया ने कहा कि UG और PG के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पिछली कक्षा से 10 फीसदी अधिक अंक देते हुए स्थाई प्रमोट किया जाए और सभी परीक्षाएं रद्द की जाए. इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं की 2020-2021 की संपूर्ण फीस माफ की जाए. साथ ही कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों और अन्य सभी विद्यार्थियों का मकान किराया माफ किया जाए. इसके अलावा बेरोजगार छात्र-छात्राओं को आर्थिक संबल देते हुए छात्रवृत्ति भी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details