राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: ऑब्जरवेशन वार्ड में गंभीर मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज - Rajiv Gandhi General Hospital

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को अब तुरंत इलाज मिल सकेगा. अस्पताल में तेजी से बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से इमरजेंसी में ऑब्जरवेशन वार्ड शुरू किया है. इसमें गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज किया जाएगा. फिर हालत में सुधार होने के बाद वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

Alwar Observation Ward, Rajiv Gandhi General Hospital, अलवर समाचार, अलवर ऑब्जरवेशन वार्ड, alwar news, राजीव गांधी सामान्य अस्पताल,

By

Published : Sep 20, 2019, 12:02 PM IST

अलवर.राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. यहां प्रतिदिन 4 हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी रहती है. वहीं वार्ड में भी सैकड़ों मरीज भर्ती रहते हैं. अलवर के अलावा अस्पताल में दौसा, भरतपुर, मेवात वह उत्तर प्रदेश तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं.

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में ऑब्जरवेशन वार्ड में 4 बेड अतिरिक्त लगाए गए

वहीं मरीजों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से आपातकालीन यूनिट में ऑब्जरवेशन वार्ड शुरू किया गया है. इसके शुरू होने से मरीजों को लाभ मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें- अलवर में थाने की दीवार कूदकर भागा आरोपी

इस वार्ड के शुरू होने से गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा. ऑब्जरवेशन वार्ड में 4 बेड लगाए गए है. गंभीर मरीजों को बिना देरी किए इस वार्ड में भर्ती किया जाएगा. साथ ही उनका इलाज किया जाएगा. हालत में सुधार होने के बाद उनको वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details