रामगढ़ (अलवर).जिले के एक और जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में 17वीं बटालियन जाट रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कल्लू सिंह तैनात थे. जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नाहरपुर लाया गया, जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली और कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा जवान के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.
कूपवाड़ा में तैनात 17वीं बटालियन जाट रेजिमेंट में ड्यूटी के दौरान हवलदार कल्लू सिंह की हृदय गति रुकने से मौत (Alwar jawan died in Kupwara) हो गई. जवान की मौत कि खबर सुनकर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में मातम छा गया. शहीद कल्लू सिंह का पार्थिव शरीर प्रशासन की मौजूदगी मे उनके पैतृक गांव नाहरपुर लाया गया. जवान का पार्थिव शरीर जैसे गांव पहुंचा. ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे. शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.