बहरोड़.अलवर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए बहरोड़ विद्युत विभाग में वरिष्ठ सहायक व तकनीकी सहायक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Senior Assistant and Technical Assistant arrested in bribe case)है. साथ ही आरोपियों के निवास व अन्य जगहों पर टीम तलाशी ले रही है.
Alwar ACB action in Behror: वरिष्ठ सहायक व तकनीकी सहायक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - Alwar ACB action in Behror
अलवर एसीबी ने बिजली कनेक्शन करने की एवज में घूस लेने वाले विद्युत विभाग में वरिष्ठ सहायक व तकनीकी सहायक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Senior Assistant and Technical Assistant arrested in bribe case) है. एसीबी के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी इस संबंध में 50 हजार रुपए ले चुके थे.
अलवर एसीबी के एडिशनल एसपी विजय सिंह ने बताया कि बहरोड़ के परिवादी ने शिकायत दी थी की घर के बिजली कनेक्शन की एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसकी शिकायत जयपुर मुख्यालय के आदेश पर गुरुवार को बहरोड़ विद्युत विभाग के वरिष्ठ सहायक देवेंद्र कुमार और तकनीकी सहायक के चंदन कुमार को 20 हजार रुपए की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने इससे पहले भी पीड़ित के पिता से 50 हजार रुपए लिए थे, लेकिन तब कनेक्शन नहीं किया था. जिस पर परिवादी ने दोनों आरोपियों को 20 हजार की डिमांड करने पर गुरुवार को उनको नगद दिए थे.
पढ़ें:ACB Action in Jaipur: गिरफ्तार नहीं करने की एवज में मांगी रिश्वत, कांस्टेबल गिरफ्तार