राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन - self-help group women submit memorandum

अलवर जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा है. समूह की महिलाओं ने पिछले 1 साल से भी अधिक समय से भुगतान नहीं होने की बात कही. समूह की महिलाओं के द्वारा बार-बार चक्कर काटने पर भी उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है. विभाग बजट नहीं होने की बात कह रहा है.

alwar news,  rajasthan news,  self-help group women,  self-help group women submit memorandum
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नहीं मिला है 1 साल से भी ज्यादा समय से भुगतान

By

Published : Jul 10, 2020, 7:00 PM IST

रामगढ़ (अलवर).आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार और नाश्ता तैयार करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भुगतान नहीं होने के चलते हो रही आर्थिक परेशानियों की बात कही. सहायता समूह की महिलाओं को पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है. महिलाओं ने बताया कि 1 साल से ज्यादा समय हो गया है विभाग की और से पोषाहार और नाश्ते का भुगतान नहीं किया गया है. उन्हें बार-बार बजट कम होंने या नहीं आने का बहाना बनाकर भुगतान नहीं किया जा रहा है. दुकानदारों भी कच्चे माल का भुगतान नहीं होने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पैसे मांग रहे है.

पढ़ें:भीलवाड़ा: परीक्षाएं निरस्त करवाने के लिए NSUI ने खून से लिखा ज्ञापन

रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रामगढ़, अलावड़ा, टीकरी, चीड़वा, खेरथला, आलमपुर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सीडीपीओ अकबर खान को ज्ञापन सौंपा हैं. सीडीपीओ अकबर खान ने उच्च अधिकारियों को इस मामले को लेकर अवगत कराने की बात कही.

धौलपुर में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ युवा के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में शिक्षकों ने स्थानांतरण प्रकिया से रोक हटाने के साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करने और पंचायत सहायकों के स्थाईकरण और उनके मानदेय में वृद्धि करने सहित कई मांग की है.

शिक्षकों ने ज्ञापन में सभी जिलों में नेशनल परिलाभ संबंधी एक समान आदेश जारी करने, 2 साल का परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों का स्थाईकरण करने और साल 2020-21 का डीपीसी कैलेंडर जारी करने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details