बहरोड़ (अलवर). कस्बे के बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में 10 दिन का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. यह शिविर 25 तारीख तक चलेगा. इस शिविर में 42 प्रशिक्षार्थी भाग ले रही है.
बहरोड़ में महिलाओं को सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर इस शिविर की हकीकत देखने पहुंचे तो केवल मोके पर 30 प्रशिक्षार्थी महिलाएं ही मौजूद थी. सरकार इस तरह के शिविरों के आयोजन में लाखों रुपए खर्च करती है और चाय नास्ता के साथ दोपहर को भोजन की व्यवस्था करती है.
महिलाओं को आत्मरक्षा के तरीके सीखाने के लिए ये शिविर लगाए जाते है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाए इसमें भाग ले, लेकिन जब इस बारे में एसीबीईओ फर्स्ट श्यामसुंदर से बात की तो उन्होंने बताया कि लंच तक पूरी 42 प्रशिक्षार्थी मौजूद थी.
यह भी पढ़ें- पुलिस चुनाव में व्यस्त, बदमाश दे रहे खुलेआम घटनाओं को अंजाम
उन्होंने बताया कि बालिकाओं को शिक्षण के साथ मानसिक रूप से आत्म रक्षा की शिक्षा देकर उसमें ऐसा आत्मविश्वास जागृत करने की कोशिश की जाती है, ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके.