अलवर. प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सभी अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए है. इसके बावजूद भी रामगढ़ में आज सुबह एसडीएम न घर पर मिले और न ही ऑफिस मिले. एसडीएम रेणु मीणा से ग्रामीण संपर्क कर रहे है तो फोन भी अटेंड नहीं किया जा रहा है. एसडीएम रेणु मीणा के मुख्यालय से इस तरह गायब होने पर लोगो ने नाराजगी व्यक्त की है, दरअसल रामगढ़ में आज सुबह सब्जी की दो दर्जन से अधिक दुकानें एक साथ खोली गई जहां भीड़ जमा हो गई और लोग 3 फीट की दूरी के प्रोटोकाल को फॉलो नहीं कर रहे हैं.
इसकी शिकायत करने के लिए जागरूक नागरिक एसडीएम ऑफिस पहुंचे तो वहां ऑफिस बंद मिला. इसके बाद कुछ लोग एसडीएम रेणु मीणा ओर के आवास पहुंचे तो ग्रामीण यह देख कर ढंग रह गए कि एसडीएम घर पर भी मौजूद नहीं है. उनके घर पर ताला भी जड़ा हुआ था. इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम रेणु मीणा ओर तहसीलदार रामगढ़ मुख्यालय पर नहीं रुकते है और अलवर चले जाते हैं. कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों में संक्रमण का खतरा फैल रहा है.