अलवर.हरियाणा के नूंह मेवात में हुए सामुदायिक दंगे को लेकर अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान हरियाणा बॉर्डर स्थित नौगांवा चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद अलवर के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है.
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. जिसके तहत बॉर्डर पर चेक पोस्ट पर स्थापित की गई है, जो 24 घंटे गहनता से जांच के बाद ही हरियाणा से आने वाले लोगों को प्रवेश देगी. साथ ही एक आरएसी की कंपनी वहां तैनात की गई है. बॉर्डर से लगते हुए इलाके नोगावा व रामगढ़ में पुलिस नजर बनाए हुए है. साथ ही फील्ड में लगातार अधिकारी दौरा कर रहे हैं.
पढ़ें:Haryana Violence Effect : मेवात की 'आग' पहुंची भिवाड़ी, दुकान में तोड़फोड़, यहां जानिए पूरा मामला
हरियाणा के नूंह में जल अभिषेक शोभा यात्रा पर पथराव एवं दंगों के बाद हुई स्थिति को देखते हुए अलवर जिला एवं पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के साथ सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है. साथ ही हरियाणा सीमा से सटे इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए जिला कलेक्टर पुखराज सेन एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मंगलवार देर सायं रामगढ़ पहुंचे और यहां स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:Nuh Violence Live Updates: हरियाणा के 8 जिलों में लगाई गई धारा 144, गुरुग्राम के ढाबे में तोड़फोड़, बुधवार को मानेसर में हिंदू संगठनों की पंचायत
जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने बताया कि हरियाणा में हुई कुछ घटनाओं को देखते हुए राजस्थान सीमा में पुलिस तैनात की गई है. साथ ही पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है. वहीं एहतियातन सीमा क्षेत्र अलवर जिले में 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू की जिनमें रामगढ़, गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम शामिल हैं. इनमें धारा 144 अब 10 अगस्त तक रहेगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि हरियाणा सीमा क्षेत्र से लगे एरिया में निषेधाज्ञा लागू की गई है. सीमा क्षेत्र का जायजा लेने वे स्वयं जाएंगे.