राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवात विकास बोर्ड की बैठक: शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रारूप तैयार करने निर्देश, गोशालाओं के लिए जमीन होगी चिह्नित - ETV bharat Rajasthan news

अलवर में सोमवार को शासन सचिवालय जयपुर बोर्ड चेयरमैन जुबेर खान की अध्यक्षता में मेवात विकास बोर्ड (Mewat Development Board meeting in Alwar) की बैठक आयोजित हुई. इसमें शिक्षा का स्तर सुधारने, गौशालाओं के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

Mewat Development Board meeting in Alwar
मेवात विकास बोर्ड की बैठक

By

Published : May 16, 2022, 11:32 PM IST

अलवर. सोमवार को शासन सचिवालय जयपुर बोर्ड चेयरमैन जुबेर खान की अध्यक्षता में मेवात विकास बोर्ड की बैठक (Mewat Development Board meeting in Alwar) आयोजित हुई. इसमें शिक्षा का स्तर सुधारने, गौशालाओं के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. अलवर के मुंडावर के विधायक मनजीत चौधरी ने कहा कि मेवात विकास बोर्ड से मुंडावर क्षेत्र को बजट नहीं मिला है. ऐसे में क्षेत्र में विकास कार्य रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुंडावर को बजट देना है या नहीं, ये भी बोर्ड साफ कर दे. बोर्ड की बैठक में अलवर और भरतपुर क्षेत्र के विधायक मौजूद रहे.

मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खां ने अधिकारियों को मेवात क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रारूप तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने अलवर और भरतपुर के मेवात क्षेत्र में गोशालाओं का संचालन करने के लिए जमीन चिह्नित करने के भी निर्देश दिए. रामगढ़ ब्लॉक में गोशाला संचालन के लिए जमीन का चयन हो चुका है, वहीं अन्य स्थानों पर जमीन का चिह्निकरण के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेवात संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कल्चरल सेंटर, युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्किल सेंटर खोलने के लिए भी योजना बनाई जाएगी. जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके. इस दौरान मौजूद अलवर और भरतपुर क्षेत्र के विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्या रखते हुए मेवात में क्षेत्र के विकास के साथ लोगों के विकास पर भी ध्यान देने की बात कही.

पढे़ं. वंचित बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा के साथ स्वावलंबी भी बनाएगा अजमेर का ये निजी शिक्षण संस्थान, पूरे परिवार ने उठाया बीड़ा

बोर्ड चेयरमैन ने मेवात क्षेत्र के दस्तकारों को बढ़ावा देने के लिए हाट बाजार खोलने का फैसला लिया. इसके अलावा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवासीय विद्यालयों को 12वीं कक्षा तक क्रमोन्नत कराने की जरूरत बताई गई. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में 10 तथा भरतपुर में 5 आवासीय विद्यालय हैं. इसके अलावा सूर्यनगर स्थित आवासीय विद्यालय की चारदीवारी और मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए. बैठक में पानी, सड़क एवं अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. इस मौके में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, विधायक दीपचंद खैरिया, विधायक बाबूलाल बैरवा, विधायक सफिया जुबेर, विधायक मनजीत चौधरी, विधायक संदीप यादव, विधायक वाजिब अली सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details