राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर में सरपंच संघ अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी, चुने गए दो अध्यक्ष - बानसूर सरपंच संघ

अलवर के बानसूर में सरपंच संघ अध्यक्ष सीट को लेकर काफी जद्दोजहद देखने को मिल रही है. बानसूर सरपंच संघ अध्यक्ष पद पर दो-दो अध्यक्ष चुने गए हैं. गुरुवार को यहां पहल अध्यक्ष चुना गया था. जिसका विरोध कर शुक्रवार को दूसरा अध्यक्ष चुना है.

alwar news, rajasthan news
बानसूर में चुना गया दूसरा सरपंच संघ अध्यक्ष

By

Published : Oct 30, 2020, 10:00 PM IST

अलवर. बानसूर सरपंच संघ अध्यक्ष सीट के लिए घमासान देखने को मिल रहा है. बानसूर सरपंच संघ अध्यक्ष पद पर दो-दो अध्यक्ष चुने गए हैं. गुरुवार को सरपंच रसनाली गैंदाराम बैंसला को सरपंच संघ अध्यक्ष बनाया गया था. जिसका कुछ सरपंचों ने विरोध किया और शुक्रवार को पंचायत समिति में विकास अधिकारी को अपना संघ अध्यक्ष पद का परफॉर्मा दिया. जिसमें 27 सरपंचों ने अपने लेटर पेड़ पर मय मोहर के साथ हस्ताक्षर कर सरपंच संघ अध्यक्ष के लिए विक्रम यादव पर सहमति जताई.

बानसूर में चुना गया दूसरा सरपंच संघ अध्यक्ष

दरअसल, पंचायत समिति सभागार में गुरुवार शाम को गैंदाराम को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया था. जिसपर शुक्रवार को सरपंचों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बानसूर सरपंच संघ अध्यक्ष चुनने की बात कही. बानसूर में सरपंचों के दो गुट होने पर जनता में एक चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, मौजूदा सरपंचों ने बताया कि गुरुवार को गैंदाराम ने हमारी मर्जी के बिना अपने आप हस्ताक्षर कर लिए गए और सरपंच संघ बन गए. उसका सरपंचों ने विरोध जताया और सरपंच विक्रम यादव को अपना सरपंच संघ अध्यक्ष चुना है.

ये भी पढ़ेंःअलवर: कबाड़ के गोदाम में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

वहीं, सरपंच संघ अध्यक्ष चुनने के बाद सरपंचों ने संघ अध्यक्ष का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया. लेकिन इस दौरान बानसूर विकास अधिकारी ने सभागार पहुंचकर सरपंचों को सभागार से बाहर निकाल दिया. साथ ही सभागार की लाइटों को बंद कर सभी दरवाजे भी बंद कर दिए. सरपंचों ने इसे अपना अपमान बताया है. इस अपमान से बौखलाए सरपंचों ने विकास अधिकारी के खिलाफ एकजुट होकर इस मामले को ऊपर तक ले जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details