रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में ईद पर्व पर कोविड 19 की पालना करने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की मीटिंग आयोजित की गई. कल शुक्रवार को मनाई जाने वाली ईद पर कोविड-19 की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर एसडीएम कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में रामगढ़ थाना परिसर में आज आकस्मिक बैठक आयोजित की गई. जिसमें रामगढ, पिपरोली, नाड़का, बंजीरका, अलावड़ा, मिलकपुर सहित आसपास के मुस्लिम धर्म गुरुओं और क्षेत्र के मुस्लिम समाज के सरपंचों और समाज के मौजूज लोगों को बुलाया गया.
बैठक में एसडीएम कैलाश शर्मा ने बताया कि इन दिनों कोरोना महामारी ने फिर से विकराल रूप धारण किया हुआ है. सरकार और हम महामारी को काबू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप सब इस महामारी के संकट काल में हमारा सहयोग करें. क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क बहुत ही जरूरी है .अतः आप सब लोग ईद की नमाज को अपने अपने घरों में ही अदा करें. मस्जिदों में व बाजार में बेवजह की भीड़ इकट्ठा ना करें.