राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः मृदा स्वास्थ्य दिवस पर वैज्ञानिकों ने किसानों को दी जैविक खेती के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी - National Food Security Mission

बानसूर के कृषि विज्ञान केंद्र गूंता पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ सुशील कुमार शर्मा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता में बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर 30 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए.

Alwar news,  National Food Security Mission
बानसूर के कृषि विज्ञान केंद्र गूंता

By

Published : Dec 5, 2020, 10:44 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर के कृषि विज्ञान केंद्र गूंता पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ सुशील कुमार शर्मा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता में बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मृदा में उपस्थित पोषक तत्व की उपलब्धता के बारे में बताते हुए फसलों की बागवानी एवं अच्छी उपज में उपयोगिता करने की तकनीक के बारे में भी बताया.

बानसूर के कृषि विज्ञान केंद्र गूंता

कार्यक्रम में किसानों को विश्व मृदा दिवस का सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा कृषि विभाग अलवर बानसूर गूंता के सहायक कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने किसानों को जैविक खेती के पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. वही कृषि विशेषज्ञ डां.बजरंग लाल ओला ने किसानों को 3 नए कृषि बिलों के बारे में सकारात्मक पहलुओं की चर्चा की तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत चने की फसल के प्रदर्शनों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तार से बताया.

पढ़ें-अलवर: खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से किसान की मौत

कार्यक्रम में डॉ सुनील ने किसानों को मुर्दा में उपस्थित जैविक को बचाकर फसलों को जैविक विधि द्वारा कीट प्रबंधन की जानकारी दी. इस मौके पर 30 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए. मृदा दिवस 2020 को सफल बनाने में कुल 55 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ एवं कृषि अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details