बानसूर (अलवर).बानसूर के कृषि विज्ञान केंद्र गूंता पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ सुशील कुमार शर्मा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता में बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मृदा में उपस्थित पोषक तत्व की उपलब्धता के बारे में बताते हुए फसलों की बागवानी एवं अच्छी उपज में उपयोगिता करने की तकनीक के बारे में भी बताया.
कार्यक्रम में किसानों को विश्व मृदा दिवस का सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा कृषि विभाग अलवर बानसूर गूंता के सहायक कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने किसानों को जैविक खेती के पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. वही कृषि विशेषज्ञ डां.बजरंग लाल ओला ने किसानों को 3 नए कृषि बिलों के बारे में सकारात्मक पहलुओं की चर्चा की तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत चने की फसल के प्रदर्शनों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तार से बताया.