किशनगढ़बास (अलवर).कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से निपटने के लिए उपखण्ड प्रशासन तैयारी में जुट गया है. जिसके चलते सब डिवजन क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाया जा रहा है.
आवासीय विद्यालयों को बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेन्टर उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा ने बताया कि किशनगढ़बास सबडिवजन क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाया जा रहा है. जिसमें मरीजों को लाया जायेगा. प्रशासन ने इससे पूर्व लाइफ केयर अस्पताल को अधिग्रहण कर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया हुआ था.
पढ़ें:Corona से बचाव और रोकथाम के लिए पूनिया की मां ने भी दिया PM CARES FUND में आपना योगदान
जिसके बाद संक्रमित मरीजों की आए दिन बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए, बासकृपाल नगर स्थित राजकीय बालिका छात्रावासों को सैनिटाइज कर मरीजों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. इन तीन बालिका छात्रावासों में राजकीय ज्योतिबा फुले, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और आवासीय विद्यालय टाइप 3 को तैयार कर 150 बेड का क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाया गया है. उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा.