अलवर. जिले की पॉक्सो अदालत ने 4 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में स्कूल के वैन चालक को 10 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई है. पॉक्सो अदालत नंबर 4 के विशिष्ट लोक अभियोजक अनूप खटाना ने बताया कि पीड़ित बच्ची के घरवालों ने 4 साल की बच्ची को स्कूल से लाने ले जाने के लिए वैन लगा रखी थी. 30 अप्रैल 2019 के दिन चालक छुट्टी होने के बाद वैन में बैठे सभी बच्चों को उनके घर उतार कर पीड़ित बच्ची को लेकर उसके घर छोड़ने के लिए जा रहा था. वैन में और बच्चे नहीं होने के कारण उसने रास्ते में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ेंः अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार