राजस्थान

rajasthan

अलवर में स्कूल वैन में आग लगी, ड्राइवर की सूझबूझ से बची बच्चों की जान

By

Published : Mar 7, 2021, 4:26 AM IST

अलवर के राजगढ़ में स्कूली बच्चों की वैन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. वैन जलकर राख हो गई. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते समय रहते बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया गया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

school van caught fire in alwar,  school van caught fire
अलवर में स्कूल वैन में आग लगी

राजगढ़ (अलवर).स्कूली बच्चों से भरी एक मिनी वैन में शनिवार को आग लग गई. वैन में 15 बच्चे सवार थे. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसा अलवर के राजगढ़ में गोविंदपुरा गांव के पास का है.

अलवर में स्कूल वैन में आग लगी

क्या है पूरा मामला

राजगढ़-धमरेड सड़क मार्ग पर गोविंदपुरा गांव के पास एक निजी स्कूल की मिनी वैन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. वैन में सवार 15 बच्चों को ड्राइव ने अपनी सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. एएसआई बनवारी लाल ने बताया कि धमरेड मार्ग पर एक निजी स्कूल की बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इसकी सूचना दमकल को दी गई लेकिन दमकल पाइप खराब होने के चलते नहीं आ पाई. जिसके बाद प्राइवेट टैंकर को बुलाकर आग बुझाई गई.

पढ़ें:वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक

वैन ड्राइवर की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया. जैसे ही वैन में आग लगने का ड्राइवर को पता चला उसने तुरंत वैन को रोका और सभी बच्चों को नीचे उतार दिया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरी वैन धू-धू कर जलने लगी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पानी का टैंकर मंगवाया और आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details