राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: मुंडावर में स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मुंडावर में स्कूल शिक्षा परिवार ने निजी विद्यालयों के संचालकों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही समस्या का समाधान करने की मांग की गई है.

Mundawar news, School education family
मुंडावर में स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 15, 2021, 10:37 PM IST

मुंडावर (अलवर). स्कूल शिक्षा परिवार मुंडावर के अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में निजी विद्यालयों के संचालकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम क्षेत्रीय विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी और पीसीसी सचिव ललित यादव को निज निवास पर जाकर छ: सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि कोविड बीमारी की परिस्थितियों के चलते गरीब तबके के बच्चे शिक्षा से एवं लघु और मध्यम दर्जे के स्कूल फीस से वंचित है.

मुंडावर में स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बड़े स्कूलों ने तो फिर भी कोर्ट के आदेश से फीस और वेतन मिल गया, लेकिन लघु एवं मध्यम दर्जे के स्कूलों में स्कूल चलने पर ही फीस आएगी और वेतन मिलेगा. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि बिना टीसी प्रवेश पर रोक लगाई जाए. आरटीई का सत्र 2020-21 का बकाया भुगतान शीघ्र दिलाया जाए.

यह भी पढ़ें-टोंक एसीबी ने अदालत परिसर में कार्रवाई को दिया अंजाम, दो अधिवक्ता गिरफ्तार

मुंडावर में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

मुंडावर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन अलर्ट हो गया है. गुरुवार को एसडीएम रामसिंह राजावत ने विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की. इसमें एसडीएम रामसिंह राजावत ने कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाने के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details