अलवर. भाजपा नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत पर जुबानी हमला किया है. पूनिया ने कहा कि जादूगर गहलोत 6 'हाथियों' एवं 13 निर्दलियों को खा गए. जिस दिन यह सरकार बनी, उसी दिन राजस्थान को ग्रहण लग गया. राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. यह बात पूनिया ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि खुलेआम बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाती है. बेरोजगारों के साथ छलावा हो रहा है. भर्ती पेपर लीक हो रहे हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से संकल्प परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है.
पढ़ें:भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा का आज समापन, नहीं आएंगी राजे, यूपी के डिप्टी सीएम आएंगे
पूनिया ने वसुंधरा राजे के परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है. वह यात्रा में रही हैं. नेताओं का कभी क्रेज खत्म नहीं होता ना ही अहमियत और सम्मान खत्म होता है. पार्टी का चरित्र है उन्होंने समय-समय पर अनेक नेता विकसित किए हैं. चारों परिवर्तन यात्राओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रही हैं. 25 सितंबर को जयपुर में आयोजित जनसभा में भी मौजूद रहेंगी. इस सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस में होती है, जो सीएम बनने के बाद भी दो-दो कम के नारे लगे. भाजपा में जिस भी चेहरे को आलाकमान देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष तिलक लगाएंगे, उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
पढ़ें:ओसियां में परिवर्तन यात्रा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, व्यक्तिगत नारे लगाने से संगठन ने जताई नाराजगी
यात्रा में ये नेता रहे मौजूद:संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, अजय पाल सिंह, परिवर्तन यात्रा के प्रदेश संयोजक व पूर्व केंद्रीय सीआर चौधरी, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बागड़ी, अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिजवा, जिला मंत्री गोवर्धन सिसोदिया एवं पूर्व आईपीएस महेश भारद्वाज मौजूद रहे. परिवर्तन यात्रा का रामगढ़ में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, जय आहूजा, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा, विधानसभा संयोजक अशोक चौधरी, यात्रा संयोजक नंदराम गुर्जर, राजेंद्र कसाना, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, नरेंद्र फौजी, महावीर जैन गोपाल ठेकेदार, जवाहरलाल तनेजा, संदेश थामरा एंव गोविंदगढ़ में सुखवंत सिंह जालूकी में मेजर धीर नत्थि सिंह, तालड़ा में मदनलाल शर्मा मिलकपुर में बलवीर सिंह, ललावंडी में देवेंद्र दत्ता ठेकड़ा में सुनील विरमानी आदि ने यात्रा का स्वागत किया.