अलवर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पंचायत चुनाव के मद्देनजर अलवर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की रणनीति के सवाल पर कहा, कि हार-जीत तो चलती रहती है. यह एक सिक्के के दो पहलू हैं, लेकिन कांग्रेस जिस तरीके से 1 साल का जश्न मना रही है. उसकी समीक्षा की जरूरत है. राज्य में कांग्रेस की सरकार दो टुकड़ों में बंटी हुई है. पूरे राज्य में 1 साल के अंदर 1.76 लाख मुकदमे दर्ज हुए हैं.
उन्होंने कहा, कि अब इनके पास कोई काम तो है नहीं, वार्डों का भी एक धर्म के आधार पर इन्होंने सीमांकन किया है. राज्य में भी कई ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया है. वह भी दुर्भावना से किया है और सरकार का कोई काम करने का एजेंडा नहीं है.