बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराणा में बाबा खेतानाथ आश्रम में रविवार को 34 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मंदिर परिसर में इक्कठे होकर सरपंच संघ अध्यक्ष चुनने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया. इस मीटिंग में सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए 5 लोग मैदान में उतरे, लेकिन सभी सरपंचों की एक राय नहीं होने से मंदिर परिसर में लॉटरी निकालने पर सहमति बनी. जिसके बाद 5 नामों की पर्चियां बॉक्स में डालकर अध्यक्ष का चयन किया गया. जिसमें श्रीयानी सरपंच उमाशंकर यादव के नाम की पर्ची आने पर सभी सरपंचों ने नीमराणा सरपंच संघ अध्यक्ष मानकर उनका स्वागत किया.
पढ़ेंःबाड़मेर: वार्ड पंच प्रत्याशी की मौत का मामला, पुलिस समझाइश के बाद तीसरे दिन उठाया शव