राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुण्डावर में विद्युत बिलों के विरोध में सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - विद्युत बिलों के विरोध में प्रदर्शन

मुण्डावर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग की ओर से दिए जा रहे विद्युत बिलों के विरोध में सरपंच संघ मुण्डावर ने विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन भी सौंपा है. संघ का कहना है कि विद्युत विभाग की ओर से अपनी मनमानी बंद नहीं की गई, तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

mundawar news, sarpanch sangh protested
विद्युत बिलों के विरोध में सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 2, 2021, 5:57 PM IST

मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग द्वारा दिए जा रहे विद्युत बिलों के विरोध में सरपंच संघ मुण्डावर ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा है. सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष दलीप सिंह यादव ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पिछले काफी समय से ग्राम पंचायतों में बिजली के बिल गलत तरीके से भेजे जा रहे हैं. ज्ञापन में सरपंच संघ द्वारा मांग की गई है कि विद्युत विभाग द्वारा सभी जगह मीटर लगाए जाए. पिछले बिलों की बकाया राशि नए बिजली मीटर लगाकर उसी अनुपात में लिए जाए.

विद्युत बिलों के विरोध में सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन

साथ ही पंचायतों के बिल आवासीय दर पर लिए जाए, जनता जल योजना के तहत आने वाले बिलों को जलदाय विभाग द्वारा भरे जाए. वहीं चेतावनी दी कि जब तक पुराने बिलों का समाधान नहीं होगा, तब तक सरपंच संघ कोई बिल की राशि का भुगतान नहीं करेगा. संघ अध्यक्ष दलीप यादव ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी सरपंचों को वीसीआर भरने, कनेक्शन काटने और जुर्माना वसूलने की धमकी देते हैं, जिसे सरपंच संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें-घुड़सवारी के शौक ने बदल दी इस परिवार की जिंदगी...पांच बेटे विदेश में कमा रहे लाखों

संघ का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा अपनी मनमानी बंद नहीं की गई, तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. इस दौरान जयसिंह गुर्जर, सोनू भारद्वाज, मामचंद चौधरी, उदयसिंह जोरिया, सरपंच रामपाल यादव, सरपंच संदीप चौधरी, वीरसिंह मेहरा, सत्यवीर यादव, मनोज चौधरी, सरजीत चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, कैलाश शर्मा, अनिल शर्मा, अप्पेराम गुर्जर, गोविंद वाल्मीकि, मातौर कृष्णा देवी, उम्मेद चौधरी, देवेंद्र कुमार शीलगांव, सतबीर, मेहरचंद शर्मा, अजीत यादव, दीपाली यादव, जयसिंह गुर्जर, महेंद्र गुर्जर श्योपुर, मंजू देवी रुंध, कृष्णा देवी अजरका, सुरेंद्र चौधरी, अशोक यादव सहित सरपंच संघ के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details