मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग द्वारा दिए जा रहे विद्युत बिलों के विरोध में सरपंच संघ मुण्डावर ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा है. सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष दलीप सिंह यादव ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पिछले काफी समय से ग्राम पंचायतों में बिजली के बिल गलत तरीके से भेजे जा रहे हैं. ज्ञापन में सरपंच संघ द्वारा मांग की गई है कि विद्युत विभाग द्वारा सभी जगह मीटर लगाए जाए. पिछले बिलों की बकाया राशि नए बिजली मीटर लगाकर उसी अनुपात में लिए जाए.
साथ ही पंचायतों के बिल आवासीय दर पर लिए जाए, जनता जल योजना के तहत आने वाले बिलों को जलदाय विभाग द्वारा भरे जाए. वहीं चेतावनी दी कि जब तक पुराने बिलों का समाधान नहीं होगा, तब तक सरपंच संघ कोई बिल की राशि का भुगतान नहीं करेगा. संघ अध्यक्ष दलीप यादव ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी सरपंचों को वीसीआर भरने, कनेक्शन काटने और जुर्माना वसूलने की धमकी देते हैं, जिसे सरपंच संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.